रतलाम/रावटी।
राष्ट्रवादी युवा वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक ए. के.सिंह जी का प्रथम आगमन पर संगठन के रावटी रतलाम परिवार द्वारा गर्मजोशी से पुष्पमाला से भव्य स्वागत किया गया।उक्त कार्यक्रम होटल मिडवे में किया गया। स्वागत पश्चात उद्बोधन स्वरूप संस्थापक जी द्वारा कहा गया कि सबसे पहले हम को संगठन के नाम को समझना होगा। राष्ट्रवादी युवा वाहिनी का परचम लहराना है,तो हमको राष्ट्रवाद से जुड़ना होगा।कानून के दायरे में रहकर अपना कार्य करते हुए लोगों को प्रेरित करें। संगठन में किसी भी प्रकार की राजनीति या अप्रत्यक्ष राजनीति के लिए कोई स्थान नहीं है। उद्बोधन पश्चात संस्थापक सहित सभी सदस्यों द्वारा भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम में पधारे सभी सदस्यों का आभार राष्ट्रवादी युवा वाहिनी उज्जैन सम्भाग प्रभारी योगेश जी मकवाना द्वारा व्यक्त किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष सुरेशजी परमार, बीबड़ोद सरपंच विक्रम जी वाघेला, राकेश जी बेरागी, संतोष जी परिहार, लोकेंद्र सिंह जी चौहान, पंकज जी पंड्या ,लक्ष्मण जी प्रजापत, हितेश जी परमार, योगेश जी पंवार ,घनश्याम जी प्रजापत, अंकित जी चावड़ा ,घनश्याम जी पांचाल , रमेश जी चावड़ा ,रविजी राठौड़, रवि जी प्रजापत, रवि जी गुजराती ,जितेंद्र जी चुंडावत, जगदीश जी झारानी, धापू जी डोडियार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

