रतलाम /जावरा। (प्रदीप सिंह झाला )
मंदसौर की सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दो युवकों द्वारा की गई बबर्रता के बाद अब बच्ची इंदौर के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झुल रही हैं। बच्ची को इस हालत में पंहुचाने वाले आरोपियों की सुनवाई फास्ट ट्रेक में चलाने तथा आरोपियों को फांसी की सजा सुनाने के साथ ही मध्यप्रदेश में युवतियों और महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों पर सख्त कानूने बनाने की मांग को लेकर सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे लायनेस क्लब जावरा ने राज्यपाल आनंदीबहन पटेल के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पर तहसीदार मसारे को सौंपा। ज्ञापन में पदाधिकारियों ने इस मामले में शीघ्र सुनवाई के साथ महिलाओं के सम्मान और उनकी सुरक्षा को व्यापक इंतजाम किए जाने की मांग की गई हैं। राज्यपाल के नाम सौपे ज्ञापन का वाचन लायनेस पूर्वाध्यक्ष यास्मीन खान ने किया। इस दौरान लायनेस अध्यक्ष कविता चौहान, सचिव शीतल मेहता, कोषाध्यक्ष रानू स्वर्णकार, पूर्व लायनेस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सुधा मेहरा, पूर्वाध्यक्ष चंचल गादिया, जागृति ठक्कर, प्रथम उपाध्यक्ष दीपिका सोनी के साथ झोन चेयरमेन अनिल धारीवाल, लायंस क्लब जावरा सचिव हेमंत ठक्कर, वरिष्ठ लायन प्रकाश मेहरा, सजी वर्गीस, संतोष मेढ़तवाल, समाजसेवी वरुण श्रोत्रिय, हरिराम शाह आदि सहित बड़ी संख्या में क्लब सदस्याऐं मौजुद थी।

