रतलाम|
गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को बताया कि संसार में ज्ञान से पवित्र कुछ भी नही है। स्वर्णकार समाज द्वारा ज्ञान के क्षैत्र में आगे बड़ रहे प्रतिभावान बच्चों का सम्मान भगवान की वाणी को सार्थक करता है। आज बच्चों ने सम्मान प्राप्त करके अपने परिवार, समाज, विघालय और शहर का मान बढ़ाया है।
उक्त विचार मुख्य अतिथि पूर्व उपसंचालक अभियोजन कैलाश व्यास ने श्रीमद् भागवत गीता पर्व सप्ताह ट्रस्ट बोर्ड, श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज द्वारा भरावा की कुई स्थित श्री शेषनारायण मंदिर पर आयोजित 5 वां प्रतिभा सम्मान समारोह एवं 19 वां लांग रजिस्टर वितरण समारोह में व्यक्त किए।
उन्होने बच्चों से कहा कि दृढ़ निश्चय,कड़ी मेहनत और उच्च विचार से हर मंजील आसान हो सकती है। जिन बच्चों को आशा अनुरूप अंक प्राप्त नही हुए। उन्हे निराश नही होना चाहिए। दृढ़ विश्वास, सकारात्मक बुद्घि और सकारात्मक सोच के साथ दोबारा कोशिश करें तो सफलता जरूर मिलेगी। मनुष्य जीवन में कठिनाई सभी को आती है। भगवान भी मनुष्य के रूप में धरती पर आते है तो कठिनाई उन्हे भी देखनी पड़ती है। हमें कठिनाई को ही सफलता सीड़ी बनाकर आगे बढऩा चाहिए। बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए चिन्ता नही चिन्तन करना चाहिए।
विशेष अतिथि समाजसेवी दिलीप सोनी व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी आनंदीलाल धूपड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अतिथियों द्वारा 70 से अधिक समाज के मेघावी छात्र-छात्राओं क प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान एवं 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को निशुल्क लांग रजिस्टर का वितरण किया गया।
संस्थापक संरक्षक मोहनलाल मिण्डिया ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विघार्थियों को पांच-पांच सौ रूपये नगद प्रोत्साहन राशी भेंट की।
स्वागत भाषण में अध्यक्ष संजय अग्रोया ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। संस्थापक अध्यक्ष नवनीत सोनी ने न्यास के उददेश्य व प्रकल्प से अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्याम लाल कड़ेल, जिलाध्यक्ष नन्दकिशोर रूणवाल, महिला मण्डल अध्यक्ष तारादेवी कड़ेल, कमलादेवी कड़ेल, आनंदीलाल टांक, हस्तीमल रूणवाल, अशोक मिण्डिया, जगदीश भामा, कैलाश मईड़ा, राजेश भामा, संदीप कड़ेल, लखन कड$़ेल, अनिल मोसाण, मनीष मिण्डिया, मोतीलाल मिण्डिया, राजेश जलोतिया, प्रदीप टांक, राजेन्द्र उसानिया सहित न्यास के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव रमेश सोनी ने किया। आभार शैलेन्द्र जलोतिया ने माना।

