मैं प्रदेश में काम तो करुँगी लेकिन मेरी प्राथमिकता रतलाम ही रहेगी- श्रीमती यास्मीन शेरानी
रतलाम। (मोहम्मद मेंहफ़ूज़ खान)
मुझे कांग्रेस नेतृत्व ने प्रदेश महिला कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया मैं कांग्रेस व आम लोगो के बीच मे पूरे प्रदेश में काम तो करुँगी लेकिन मेरी प्राथमिकता रतलाम ही रहेगी, क्यो की मुझे मेरे भाई -बहिन का सहयोग यही से मिला है और आज जो कुछ भी हूँ या जिस मुकाम पर हूँ आपका ही आशीर्वाद है ।


यह बात मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष व रतलाम नगर निगम प्रतिपक्ष की नेता श्रीमती याशमीन शेरानी ने अल्पसख्यक आयोग रतलाम के द्वारा किये गए सम्मान समारोह में कही, आगे बोलते हुवे शेरानी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने भी मन्दसौर में यह कुकृत्य किया है चाहे वह मुस्लिम समाज का क्यो न हो समाज ने निर्णय लिया है को ऐसे पापी को दफनाने के लिए कब्रिस्तान में नही जगह नही दी जाएगी।
सम्मान समारोह में अल्पसख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महमूद खान,शहर काजी एहमद अली, परबेज निखार ,आरिफ बेहलिम ने सम्मान किया साथ ही वरिष्ठ पार्षद श्री शांतिलाल वर्मा ,श्री शाबिर हुसेन,,श्री पंकज परिहार सेवादल प्रमुख ,श्री रजनीकांत व्यास, श्री राजीव रावत, श्री कमरुद्दीन कचवाय, ,श्री निमिष ब्यास, आदि में भी सम्मान किया ।