रतलाम।
वाहन चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन पर सवार तीन युवकों को पकड़कर गाड़ी खड़ी करने के मामले में रविवार रात भारतीय जनता युवा मोर्चो के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दो बत्ती स्थित यातायात थाने पर जमकर हंगामा किया। बिना कार्रवाई के वाहन छुड़वाने के लिए थाने के बाहर नारेबाजी के साथ हंगामा करीब दो घंटे तक चलता रहा।


पुलिस के अनुसार रविवार शाम यातायात थाने के बाहर दोपहिया वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान प्रभु पिता अरविंदसिंह निवासी राजेश्वर कॉलोनी बाइक (एमपी-43/बीसी-2001) पर दो अन्य युवकों को बैठाकर स्टेशन की तरफ जा रहा था। बाइक पर तीन सवारी देख यातायात कर्मचारियों ने वाहन रोक किनारे खड़ा करवा दिया। रात करीब आठ बजे भाजयुमो के जिला मंत्री सुनील रोतेला, मोर्चा उपाध्यक्ष राकेश पाटीदार सहित मुकेश जायसवाल व अन्य कार्यकर्ताओं ने पहुंच थाने पर बिना कार्रवाई के गाड़ी छुड़ाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। यातायात थाना प्रभारी दीपेंद्रसिंह कुशवाह ने कहा कि आप चालानी कार्रवाई पूरी कर गाड़ी ले जाए तो कार्यकर्ता नाराज हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। करीब दो घंटे तक इस घटनाक्रम में मुश्तैदी बतौर स्टेशन रोड पुलिस थाने सहित अन्य क्षेत्रों के पुलिसकर्मी रात करीब 10 बजे तक मौके पर डटे रहे। यातायात टीआई कुशवाह ने बताया कि नियमानुसार चालानी कार्रवाई पश्चात ही वाहन छोड़ेंगे। इसके बाद मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता वापस लौटे।