जालंधर |
देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरटेल ने एक बार फिर अपने 149 रुपए वाले प्लान में बदलाव किया है। कहा जा रहा है कंपनी ने यह बदलाव रिलायंस जियो के 149 रुपए वाले प्लान को दक्कर देने के लिए किया है। इस प्लान में अब यूजर्स को 56GB 3G-4G डाटा दिया जाएगा। इसके् साथ ही 28 दिनों की वैलिडिटी में प्रतिदिन 100SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की भी सुविधा दी जा रही है।


फिलहाल कंपनी का यह प्लान कुछ चुनिंदा सर्किलों में ही उपलब्ध कराया गया है। एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स 149 रुपए वाले नए प्लान की उपलब्धता माय एयरटेल एप्प या एयरटेल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे सभी सर्किलों में उपलब्ध कराया जाएगा।