रतलाम| राकेश शर्मा मामा मोटर
पेट्रोल ,डीजल और रसोई गैस की मूल्य वृद्धि एवं महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने आज बंद का आह्वान किया है ।बंद के लिए सोमवार सुबह कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शहर में निकले ।इस दौरान पुलिस के रोकने पर पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच बहस भी हुई। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बंद को सफल कराने के लिए सोमवार सुबह से ही सड़कों पर निकल गए हैं ।नेताओं ने व्यापारियों से महंगाई के विरोध में दुकानें बंद करने की अपील की। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा, प्रवक्ता सुजीत उपाध्याय, राजीव रावत ,निमिष व्यास , वासीफ काजी,विजय सिंह चौहान,श्रीमती यास्मीन शेरानी, आशीष डेनियल सहित अन्य कांग्रेसी नेता सुबह से शहर में घूम कर लोगों से बंद के लिए अपील कर रहे हैं। रैली के रूप में एक साथ निकलने पर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को रोका, जिस पर कांग्रेस नेताओं और सीएसपी के बीच बहस भी हुई। सीएसपी ने रैली और समुह के रूप में ना निकलने की चेतावनी दी।

