रतलाम | हितेंद्र जोशी
श्रावण मास के राजा भगवान शिव जी आज भी प्रासंगिक है , वैसे तो भोले बाबा अखिल ब्रह्मांड के सम्राट है पर श्रावण माह में रतलाम के साथ साथ पूरे देश् में शिव मंदिरों में ओम नमः शिवाय के गूंज हो रही है , विप्र जनों द्वारा रुद्री के श्लोको से वातावरण को शिव मय बनाया जा रहा है ओर भक्त जन शिव पूजन व शिवपुराण सुनने में मग्न है हनुमान ताल पर बिराजे बाबा भोलेनाथ जी जो कि पांच पेड़ो के नीचे विराजमान है ,पीपल ,अशोक ,वट ,बिल्व व निम के मूल में बैठे नीलकंठ की पूजा करने से समस्त पापो का नाश होता है ,शिव पुरणव गुरु गीता में कहा है कि सरोवर या वट व्रक्ष या या बिल्व पेड़ के मूल में बैठ कर जप तप करने से सामान्य जप तप की तुलना में सो गुना लाभ होता है ,बाल हनुमान भक्त मण्डल द्वारा इस वर्ष हनुमान ताल पर भक्तो के सहयोग से निशुल्क अभिषेक की वयवस्था की गई है व अभिषेक हेतु पूजन सामग्री भी निशुल्क दी जा रही है , सेवा के इस प्रवाह में जल्द ही निशुल्क ज्योतिष परामर्श की व्यवस्था भी बॉल हनुमान भक्त मण्डल करेगा आयोजको ने कहा है कि आज के इस दौर में जहाँ आयोजन के साथ आयोजक नाम व पद पीछे भाग रहे है ,हम लोग सिर्फ बाबा बाल हनुमान जी के चरणों की कृपा के ही अभिलाषी मात्र है|

