स्‍त्री स्‍वाभिमान योजनांतर्गत किशोरी छात्राओं को पर्यावरण अनुकुल नि:शुल्‍क बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी नेपकिन किये वितरित…

जनवकालत न्यूज़। रतलाम

देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्‍द मोदी द्वारा स्‍वच्‍छ भारत मिशन को हर नागरिक को अपनाने का आव्‍हान किया गया है इसी अनुक्रम में महिलाओं में व्‍यक्तिगत स्‍वच्‍छता के लिये और अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिये शासकीय माध्यमिक विद्यालय घोड़ा पल्ला , ब्लॉक सैलाना जिला रतलाम में भारत सरकार के सीएससी वीएलई एवं सेनेटरी नैपकिन यूनिट संचालक ने स्‍त्री स्‍वाभिमान योजनांतर्गत किशोरी छात्राओं को नि:शुल्‍क बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी नेपकिन वितरित किये गये । सेनेटरी नेपकिन युनिट के संचालक अभिषेक चौरसिया ने बताया कि ये नैपकिन पर्यावरण अनुकुल है अन्‍य नैपकिन कि तुलना में शीध्र नष्‍ट हो जाते है और पर्यावरण को भी नुकसान नही होता है आज माध्यमिक विद्यालय घोड़ा पल्ला में सीएसआर फण्ड से करीब 50 बालिकाओं को 600 पैकेट सेनेटरी नेपकिन निःशुल्क वितरित किए गए। इस कार्य में माध्यमिक स्कूल के देवेंद्र वाघेला एवं अन्य अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा। नेपकिन वितरण के साथ देवेंद्र जी ने सभी बालिकाओं को स्वच्छता एवं सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया तथा उचित साफ-सफाई रखने के सुझाव दिए। इस अवसर पर नेपकिन युनिट के संचालक के साथ, म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ,ब्लॉक समन्वयक रतनलाल चरपोटा समाज सेवी सचिन कहार, विद्यालय से देवेंद्र वाघेला एवं छात्राऐं उपस्थित रही।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also