रतलाम।
सोमवार देर रात भोपाल से जारी डिप्टी कलेक्टर व संयुक्त कलेक्टर की तबादला सूची में शहर एस डी एम अनिल भाना का झाबुआ, ग्रामीण एस डी एम नेहा भारती का उज्जैन और वीर सिंह चौहान का बड़वानी तबादला किया गया है। फिलहाल इन की जगह पर किसी भी डिप्टी कलेक्टर या संयुक्त कलेक्टर का रतलाम ट्रांसफर आदेश नहीं हुआ है स्मरण रहे कि आगामी चुनाव के मद्देनजर उक्त स्थानांतरण किये गए हैं |

