रतलाम| (राकेश शर्मा मामा मोटर)
लायन सन्दीप निगम की माता जी श्रीमती सरोज देवी की पूण्य स्म्रति में आज बाल चिकित्सालय में हाई जेनिक फ़ूड का व् बिस्किट का वितरण किया। इस अवसर पर लें अध्य्क्ष बी.के.जोशी सचिव कमलेश पालीवाल रमेश उपाध्याय मनीष जोशी पूर्व अध्य्क्ष दिनेश शर्मा आशीष जोशी महेश व्यासः सभी लायन उपस्थित होकर इस सेवा के प्रकल्प को पूरा किया।

