रतलाम। राकेश शर्मा मामामोटर
राजस्थान से झुंझुनू से मुंबई बेटे से मिलने 13 वर्षीय पोते के साथ ट्रेन में सवार होकर जा रही 65 वर्षीय महिला रतलाम रेलवे स्टेशन पर उतरने से भटक गई। जहां से ऑटो चालक उसे स्टेशन रोड थाने ले गया। एएसआई आईएम खान ने बताया कि वृद्धा महिला मानसिक रुप से कमजोर है वह ठीक से कुछ बता नहीं पा रही थी सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत शबाना खान और काकानी वेलफेयर समिति के गोविंद काकानी को बुलाया गया उन्होंने उस महिला की काउंसलिंग की गई तब महिला ने बताया कि उसका नाम अंचीदेवी पति स्व. महेश कुमार सेन राजस्थान की रहने वाली बताया और कहां की वह अपने पोते के साथ अपने बेटे विक्रम से मिलने मैं जा रही थी इस दौरान ट्रेन से उतरने पर ट्रेन चल देने से भटक गई पुलिस ने झुंझुनू परिजनों से संपर्क करने पर वृद्धा का बेटा विक्रम मां को लेने रतलाम के लिए आया। विक्रम ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व बडा भाई मनोज कुमार सेन की मृत्यु के बाद से माँ का दिमागी संतुलन सही नही है।

