आओ इंसान बने के दूसरे चरण पर दी समझाइश
रतलाम। राकेश शर्मा मामा मोटर
यातायात नियमों का पालन नहीं करने से बढ़ती लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही है इसी क्रम में आओ इंसान बने अभियान के तहत डॉट की फुल दो बत्ती स्थित तेजस्वी दल ने लॉलीपॉप अभियान चलाया। जिसमें बाइक सवारों जिन्होंने हेलमेट नहीं पहने थे उन्हें लॉलीपॉप देखकर शर्मिंदा किया कि वह नियमों का पालन नहीं कर रहे एवं जिन्होंने हेलमेट पहना था उन्हें सैल्यूट किया गया तीन सवारी बाइक सवारों को समझाइश दी गई और कहा कि आपका घर पर कोई इंतजार कर रहा है कार चालकों को सीट बेल्ट बांधने की समझाइश दी गई । इस अवसर पर यातायात थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि तेजस्वी दल द्वारा यह अभियान बहुत ही सार्थक होगा समय-समय पर इस प्रकार के अभियान से लोगों में जागरूकता फैलेगी समिति के द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है|


एएसआई मांगीलाल जोशी सहित स्टाफ मौजूद रहा –
सृष्टि समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश टाक, सचिव सुनील मालवीय तेजस्वी दल की नाजमा खानम, अंजू सूर्यवंशी, सलोनी सोनी, दिव्या श्रीवास्तव, शिवानी सोलंकी, मेघा मेहता, निकिता जाधव, कविता धाकड़, वर्षा गोयल, प्रिया राठौर, योगिता चक्रधारी, नैनन चंदेल, तपस्या सोलंकी, नंदिनी व्यास, पूजा शर्मा रियांशि सोनी आदि उपस्थित थे|