रतलाम | राकेश शर्मा मामा मोटर
कार्यालय श्रम कल्याण कौशल उन्नयन केंद्र रतलाम में भगवान सृष्टि रचयिता विश्वकर्मा जी की जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान दिलीप जी मेहता रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में भगवान विश्वकर्मा के रचना का वर्णन किया साथी असंगठित कर्मकार मंडल के भाई श्रीमान अनिल जी पुरोहित बिरहा साथ ही वाचनालय के गणमान्य नागरिक श्रीमान लक्ष्मी नारायण पटेल राजेश जाट आटा चक्की एसोसिएशन के भाई किरण सेठ व अन्य प्रशिक्षण लेने वाली महिलाएं मौजूद रही केंद्र संचालिका श्रीमती जीवन बाला बोराना ने संचालन किया आभार श्रीमती लक्ष्मी बैरागी ने माना |

