रतलाम | राकेश शर्मा मामा मोटर
श्री तरुण जी सांकला के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्री मँगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल के माध्यम से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे 53 यूनिट रक्तदान हुआ 52 भाइयों तथा 1 बहन ने रक्तदान किया तरुण जी के मित्र, रिश्तेदारो के अलावा उनके पिता श्री ने भी रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को तरुण जी के जन्म दिवस पर रक्तदान कर गर्व महसूस हुआ। मण्डल के सदस्यों तथा तरुण जी के मित्रों ने इस आयोजन की सफलता के लिए सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया|

