राजेश झाला ए. रज़्ज़ाक
देश के प्रधानमंत्री देश को बताए बगैर पाकिस्तान जाए, और वहां के जिम्मेदार से बिन बुलाए मेहमान की तरह मिले देशवासी सवाल उठाए तो पूरी भाजपा तिलमिलाने लगती है। पिछले माह जब पाक प्रधानमंत्री की शपथ में देश के पी एम को न्योता नहीं दिया तो भी भाजपा नेता ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर अनर्गल सवाल दागे। यानी कि विदेश में सिर्फ सत्ताधारियों को ही जाने पर देश हित होता है। विपक्ष की विदेश यात्रा कुछ चरमपंथियों को आंखों में मोतियाबिंद की तरह चुभती है। हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा पर भी भाजपा को चीन के रास्ते से जाने पर ऐतराज है। कांग्रेस के सूरजेवाल ने सत्तासीनों से सवाल किया है, कि राहुल की मानसरोवर यात्रा से पीएम मोदी क्यों परेशान है ???

