रतलाम|राकेश शर्मा मामा मोटर

विकलांगों ने अपनी समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया | मध्य प्रदेश विकलांग मंच विकलांगों का विकलांगों के लिए विकलांग द्वारा संचालित संगठन रहे जो कि विकलांगों के अधिकारी की पैरवी करता है विकलांगों की योजनाओं तथा कानूनों को उन तक पहुंचाने का प्रयास करता है विकलांग की योजनाओं तथा कानून को उन तक पहुंचाने का प्रयास करता है विकलांगों का पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक का प्रशिक्षण देता है जिसमें विकलांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का कार्य करता है जिससे वह अपने को 7 सीट होकर प्राप्त कर सके वर्तमान में हम 13 जिलों के 44 ब्लॉकों में कार्य कर रहे हैं महोदय जी हमारी समस्याएं निम्नलिखित है संपूर्ण राज्य में आर पी डी एक्ट 2016 का प्रसार अन्य कानूनों की तरह किया जाए तथा रतलाम जिले में जिलाधीश महोदय r o d अक्टूबर 2016 पर एक सेमिनार का आयोजन करें शिक्षिकाओं को निवास स्थान से 20 किलोमीटर की दूरी पर पदस्थापना दी जाए रिक्त पद पर पद स्थापना दी जाए जिससे उन्हें कार्य करने में समस्या ना हो ऐसी सभी समस्याओं को लेकर किरण पाटीदार सचिव अध्यक्ष राजेश परमार एवं सभी विकलांग सदस्यगण मौजूद रहे|

 
 Janvakalat News
Janvakalat News                        