रतलाम।
सावन सोमवार पर अम्बर ग्रूप द्वारा सैलाना बस स्टेण्ड अम्बर ऑफीस पर बर्फ शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना की गई। तथा कावड़ियों व सावन में साधना करने वालों एवं श्रद्धालुओं के लिए फरियाल का वितरण किया गया। इस तारतम्य में जवाहर व्यायामशाला के पास नीम पीपलेश्वर महादेव मंदिर पर मंयक सिंह जाट एवं संतोष ठाकुर मित्र मंडल द्वारा महाआरती कर महाप्रसादी बांटी गई | इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, संतोष जाट अम्बर नेटवर्क एम.डी., एम.आई.सी सदस्य सूरज जाट, महेश शर्मा, अश्विन जायसवाल, अमन जाट, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रभू राठौड़, मदन सोनी, हर्ष दशोत्तर, सहित काटजू नगर एवं आसपास के क्षैत्र के धर्मप्राण भक्तगण भारी संख्या में मौजूद रहें।

