रतलाम ।
शासकीय विवेकानंद वाणिज्य महाविद्यालय की छात्रा रिदिमा रावत विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की बैडमिंटन टीम का ग्वालियर में विश्वविद्यालियन राज्यस्तरी स्पर्धा तथा जलगांव (महाराष्ट्र) में संपन्न होने वाली अखिल भारतीय विश्वविद्यालीयन बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेगी। बुधवार को सम्भागीय स्पर्धा में विजय होकर लौटने पर रेलवे स्टेशन पर महाविद्यालय परिवार द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया।

