रतलाम|
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ 8 सितम्बर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष श्री मृत्युंजयसिंह द्वारा ए.डी.आर. सेंटर, जिला न्यायालय में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलीत कर किया गया। इस अवसर पर सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विष्णु कुमार सोनी तथा न्यायाधीशगण श्री मसूद अहमद खान, श्री साबिर अहमद खान, श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, श्री तरूणसिंह, श्री राजेन्द्र कुमार दक्षणि, श्री दयाराम कुमरे, श्री अमित भूरिया, श्री राकेश कुमार पाटीदार, श्री अजय रामावत, सुश्री प्रियंका मालपानी, सुश्री संचिता भद्कारिया, सुश्री पल्लवी, श्री विजय चौहान, श्री अतूल यादव, सुश्री बबिता प्रजापत, श्री राकेश भीडे़ एवं अधिवक्ता उपस्थित थे। उक्त नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय रतलाम में 18 खंडपीठ, जावरा न्यायालय में 6 खंडपीठ, सैलाना न्यायालय में 2 खंडपीठ एवं तहसील न्यायालय आलोट में 2 खंडपीठें गठित की गई थी। उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरणों 2946 में से 180 प्रकरण निराकृत हुए तथा 1 करोड़ 51 लाख 99 हजार 716 रूपये के अवार्ड पारित किये गए।


कुल प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में 9402 में से 361 प्रकरण निराकृत हुए तथा 51,19,752 रूपये के अवार्ड पारित किये गए। उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित मोटर क्लेम प्रकरणों मे 381 में से 34 प्रकरण निराकृत हुए तथा 89,16,000 रूपये के अवार्ड पारित हुए आयोजित नेशनल लोक अदालत में 771 व्यक्ति लाभान्वित हुए।