रतलाम| राजेश झाला ए.रज़्ज़ाक
रतलाम शहर के वरिष्ठ एवं युवा नेता गण अपने-अपने वर्चस्व वाले क्षेत्र में कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती प्रेमलता दावे के समर्थन में घर-घर जाकर रहवासियों से संपर्क कर हाथ के पंजे के निशान पर बटन दबाने का अनुरोध कर रहे हैं| इसी श्रंखला में पटरी पर श्रमिक क्षेत्र में सांसद प्रतिनिधि पूर्व पार्षद राजू रावत के साथ क्षेत्र के श्री लक्ष्मी नारायण सोलंकी (बब्बू भैया), मनोज परमार, शेरू पठान, मोहन ट्रेलर, रतन भाई सहित कई युवा मतदाताओं से मिलकर वर्तमान की भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर कर रहे हैं| कई परिवारजन महंगी की बिजली से परेशान है, तो कुछ ने कहा कि नगर में मेंटेनेंस के नाम पर रोजाना घंटों बिजली काटी जा रही है| जवाहर नगर की गलियों में गंदगी का साम्राज्य है, और यूपी के मुख्यमंत्री हमारे प्रदेश में रामराज जी की बात कर रहे हैं| लेकिन अब मतदाता किसी भी प्रकार के बहकावे एवं फुसलावे में आने वाला नहीं है| जवाहर नगर क्षेत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घर-घर पर्चे बांटे|

