सर्किट हाउस पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
रतलाम ।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल शुक्रवार दोपहर रतलाम सर्किट हाउस पहुंची | जहां राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । जानकारी के अनुसार राज्यपाल श्रीमती पटेल झाबुआ के रास्ते शुक्रवार सुबह जिले के रानीसिंग गांव में पहुंची, वहां उन्होंने शासकीय हाई स्कूल का निरीक्षण करने के बाद विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्राम वासियों को संबोधित किया। रानीसिंग में राज्यपाल की अगवानी कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा ,एडीएम डॉ कैलाश बुँदैला, एएसपी डॉ. राजेश सहाय, सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल आदि ने की । रानी सिंग में आयोजित कार्यक्रम के बाद राज्यपाल कुआझागर होते हुए दोपहर में सर्किट हाउस पहुंची। कुआझागर में ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने राज्यपाल का स्वागत किया। सर्किट हाउस पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां शहर विधायक चेतन कश्यप, महापौर श्रीमती सुनीता यार्दे,कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ,एएसपी डॉक्टर राजेश सहाय, एएसपी प्रदीप शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी गण उपस्थित थे ।

