रतलाम। राकेश शर्मा मामा मोटर
मेडिकल कॉलेज में लायंस क्लब रतलाम क्लासिक ने 150 बच्चों का तिलक लगाकर एवं हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया साथ ही सभी बच्चों को एक पिक पुष्प रोज भेंट किया गया इसके साथ ही कॉलेज के दिन श्री दीक्षित जी का शाल श्रीफल एवं साफा बांधकर लायंस क्लब क्लासिक की टीम ने स्वागत किया रीजन चेयरपर्सन नीरज जी सिरोलिया एवं श्री गुनावत जी इस अवसर पर उपस्थित थे पूरा कार्यक्रम आनंद और उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ बच्चों को भी काफी आनंद आया और क्लासिक ने विश्वास जताया कि भारत के हर राज्य से यहां बच्चे आएं अध्ययन करें एवं रतलाम का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के दौरान सचिव कमलेश जी पालीवाल एडवोकेट, लायन आशीष जोशी, लायन राजेश जोशी, लायन अध्यक्ष बालकृष्ण जोशी, संजय जी गुनावत, नीरज जी सुरोलिया उपस्थित रहे।

