इंदौर|
विगत दिनों इंदौर पधारे मध्यप्रदेश सरकार के कृषि एवं रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री श्री सचिन यादव जी का रतलाम से आईटी सेल के प्रदेश सचिव नदीम मिर्ज़ा ने भव्य स्वागत कर सौजन्य भेंट की। मिर्जा ने बताया कि रतलाम सहित पुरे प्रदेश में उनकी टीम आई टी सेल के माध्यम से संगठन को मजबूती देने के लिए तत्पर हैं। साथ मिर्जा ने मंत्री जी को रतलाम आने का का निमंत्रण भी दिया, इस पर मंत्री जी ने उनके निमंत्रण को स्वीकारते हुए जल्द ही रतलाम आने का आश्वासन दिया।

