रतलाम ।
आज दोपहर लोकेन्द्र टाकीज के पास यातायात पुलिस द्वारा की गई चालानी कार्रवाई के दौरान दुर्व्यवहार की शिकायत को लेकर भाजपा जुग्गी झोपडी प्रकोष्ट के कुछ लोगों ने यातायात थाने पर हंगामा किया । दो बत्ती स्थित यातायात थाने के बाहर विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि चालान की कार्रवाई के नाम पर यातायात पुलिस आम जनता को परेशानकर रही है, और उनसे दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी भी की और धरने पर बैठ गए। इसके बाद निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल , निर्मल कटारिया और राजेश कटारिया थाने पर पहुंचे। इधर हंगामे की सूचना मिलने पर सीएसपी विवेक सिंह चौहान भी थाने पर पहुंचे। भाजपा नेताओं ने सीएसपी से चर्चा कर यातायात थाना प्रभारी के व्यवहार को लेकर आक्रोश जताया। सीएसपी ने भाजपा नेताओं से चर्चा कर उन्हें यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

