रतलाम।
मध्यप्रदेश के कांग्रेसी तात्कालिन मुख्यमंत्री श्री श्यामाचरण शुक्ल के जमाने में युवा नेता श्री हिम्मत कोठारी ने मेडिकल कॉलेज रतलाम में खोलने के लिए सरकार से मांग की थी। समय ने करवट ली, सेठ मध्यप्रदेश शासन के कद्दावर मंत्री बने। लेकिन राजनैतिक खींचतान के चलते मेडिकल कॉलेज की फाईल ठण्डे बस्ते में रखा गई। इत्तेफाक से फिर भाजपा प्रदेश में काबीज हुई। और रतलाम के सेवा भावी भाजपा विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने अपनी राजनैतिक ऊर्जा से दौबारा मेडिकल कॉलेज की फाईल को गर्म किया। और मालवा क्षैत्र को नये आयामों के साथ कॉलेज की सौगात दे डाली। उक्त कार्य से क्षैत्रवासियों को यह आशा बंधने लगी हैं, कि उद्योगपति काश्यप बेरोजगारों के हित में भी कोई नई औद्योगिक इकाई की पहल चुनाव के पहले करें।

