रतलाम।राकेश शर्मा मामा मोटर
मुख्य मंत्री जन कल्याण योजन, अंतर्गत तीर्थ दर्शन में जगन्नाथ पुरी यात्रा में रतलाम जिले से 12 सितंबर को 230 यात्री ससम्मान रतलाम जिला प्रकोष्ठ द्वारा विदाई दी गई थी। उसी यात्रा की वापसी दिनांक 17/09/2018 पर प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक महेंद्र शर्मा द्वारा यात्रा की वापसी पर अपने साथियों राजेश शर्मा, विनोद जाधव, दीपक मीणा आदि के साथ स्टेशन पर पहुँच कर यात्रयो की अगवानी की। एवं फूल माला पहना कर स्वागत किया। सभी यात्री प्रसन्न चित मुख्य मंत्री जी द्वारा इतने सम्मान से और सर्व सुविधाओं का ध्यान रखते हुवे यात्रा करवाने के लिये बार बार आशीर्वाद दे रहे थे।

