रतलाम।
SP अमित सिंह का शासन द्वारा आज जबलपुर तबादला कर दिया गया उनकी जगह देवास S.P अंशुमान सिंह अब रतलाम के SP होगा SP अमित सिंह का रतलाम में बहुत शानदार कार्यकाल रहा उन्होंने पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपने काम को अंजाम दिया मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में धैर्य का परिचय देते हुए कानून और व्यवस्था की स्थिति कुशलतापूर्वक संभाली जनता पत्रकार और नेताओं में उनकी काफी लोकप्रिय छवि थी पुलिस कर्मचारियों में भी उनकी छवि एक उदार किंतु अनुशासनप्रिय अफसर की थी SP रतलाम अमित सिंह कभी रतलाम को भूल नही सकते क्योंकि उनके दूसरे पुत्र का जन्म रतलाम में ही हुआ है। रतलाम भी उनको हमेशा याद रखेगा|

