रतलाम। जनवकालत न्यूज़
मध्यप्रदेश सरकार के आदेश अनुसार रविवार को लॉक डाउन संबंधी निर्णय अधिकार जिला कलेक्टरों को सौंप दिए है । उसी के चलते जिला प्रशासन ने कल संपूर्ण लॉक डाउन का फैसला लिया है। प्रशासन निर्णय अनुसार शनिवार को रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 तक सम्पुर्ण लॉक डाउन रहेगा । सभी तरह की दुकाने नही लगेगी। दवाई एवम अन्य मेडिकल इमरजेंसी की दुकानों एव संस्थानो पर जाने की इजाज़त मिलेगी। दूध सिर्फ सुबह की शिफ्ट में 6 से 9 शाम को 6 से 8 के बीच ही मिलेगा। किराना एवम अन्य दुकाने बन्द रहेगी । न्यूज़ पेपर 6 से 8 के मध्य वितरीत किया जा सकेगा। उपरोक्त नियम रतलाम नगर निगम सीमा एवम पालिका निगम की सीमा में ही लागू होंगे। कृषि कार्य प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। सार्वजनिक स्थल , मनोरंजन पार्क भी बन्द रहेंगे। उक्त आदेश अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार पर लागू रहेगा। घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। स्टेट एवम नेशनल हाइवे पर यह प्रतिबंध नही रहेगा। विदेश से आने वाले लोगो को होम क्वारंटाइन होना पड़ेगा।

