रतलाम।
शहर में 28 जून को सुबह 7 से 8 में हुई मात्र 1 घंटे की तेज बारिश ने मच्छी दरवाजे के पास नई पुलिया में आप साफ देख सकते हैं कि थोड़ी देर की बारिश में ही पुलिया हांफने लगी है और पुलिया के पाइप में फंसे कचरे ने इसको बजाए पुलिया के स्टॉप डैम में तब्दील कर दिया है। इसकी वजह से मच्छी दरवाजे पर बने पुराने पुल में पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है और ईटो से बने इस डॉट वाली पुल को पानी की निकासी बराबर नहीं होने की वजह से ज्यों ज्यों पानी का दबाव बढ़ेगा। वह इस पुराने पुल को क्षतिग्रस्त करेगा। इस नई पुलिया के कारण पानी की निकासी बराबर नहीं होने से अजंता टॉकीज शास्त्री नगर न्यू रोड और स्टेडियम रोड के आसपास भी पानी भरेगा। जनता के मेहनत से कमाए गए पैसे के टैक्स से बनाए गए 40 लाख कि उक्त पुलिया किसी काम नहीं आने वाली है। आखिर इस 40 लाख के नुकसान की वसूली किससे की जाएगी। इस 40 लाख की बर्बादी के लिए जिम्मेदार कौन होगा घटिया डिजाइन की वजह से लोगों को लाखों करोड़ों का नुकसान पानी भरने से होगा उसके लिए जवाबदेही किसकी होगी जनता के इन सवालों का जवाब कौन देगा।

