रतलाम |
गणेश उत्सव के दौरान पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं पर जोर दिया जा रहा हैं। स्थानीय महाराष्ट्र समाज सभागृह में मिट्टी की गणेश प्रतिमायें निर्मित करना सिखाई जा रही है। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने आज यहां पहुंचकर स्वयं मिट्टी की गणेश प्रतिमायें बनाई। कलेक्टर ने लोगों को संदेश दिया कि आगामी गणेश उत्सव में मिट्टी की प्रतिमायें लाई जाए। इस अवसर पर महाराष्ट्रीयन समाज के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थॆ।

