राजेश झाला ए. रज़्ज़ाक
रतलामी कांग्रेसी चुनाव लड़ने से पहले फिर आपस में भिड़ गए | आपस में लड़ने की कांग्रेसी संस्कृति का प्रदर्शन करते कांग्रेस पर्यवेक्षक सज्जन वर्मा के सामने हुआ |गुटबाजी में पूरा रतलाम जिला अव्वल है देश और प्रदेश में | दिग्विजय सिंह गुड कमलनाथ गुड ज्योतिरादित्य गुड सहित कुछ सांसदों विधायकों के वोट भी चुनावी मौसम में सक्रिय है कांग्रेसी एक दूसरे को पटखनी देने में गुरेज नहीं कर रहा है जबकि असली पटकनी तो चुनाव में मतदाता देंगे रतलाम में पार्षद से लगाकर बाहरी तथा रसूखदार और पैराशूट में रतलाम शहर और ग्रामीण तथा जावरा विधानसभा आलोट विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं इसके लिए सभी अपने अपने राजनीतिक आकाओं से हरी झंडी लेकर क्षेत्र में पहले कांग्रेस परिवार में ही हम ठीक हैं क्योंकि लगभग सभी कांग्रेसी को इस बार जनता द्वारा मतदान कांग्रेस के पक्ष में करने का अनुमान है बस इसी भ्रम के चलते कांग्रेसी आपस में भिड़ रहे हैं जबकि भाजपा बूथ स्तर पर अपनी सक्रियता बढ़ाने में लगी है कांग्रेस की भरोसे की भैंस क्या करती है? यह वक्त बताएगा |

