नगर निगम के नशेबाज ड्राइवर तेज गति से चला रहा है गाड़ी

रतलाम। प्रकाश तंवर

नगर निगम रतलाम के जलप्रदाय शाखा की फोर व्हीलर गाड़ी MP 43 G 3445  का वाहन चालक अजरुद्दीन पिता सलामत मदिरापान कर तेज गति से चला रहा था तभी  सैलाना ब्रिज पर  समाजसेवी नरेंद्र अग्रवाल गाड़ी से बाल-बाल बचे नशे पत्ते में ड्राइवर से गाड़ी असंतुलित हो गई ।  राहगीरों ने निगम की गाड़ी और ड्राइवर को घेर लिया तथा मौके पर औद्योगिक क्षेत्र थाना ले गए जहां भारतीय दंड विधान की धारा 279, 185 में केस पंजीबद्ध कर  नसेड़ी ड्राइवर को हिरासत में लिया। फरियादी अग्रवाल ने निगम के एमआईसी सदस्य तथा भाजपा के वरिष्ठ पार्षद भगत सिंह भदोरिया को जानकारी दी जिस पर भदोरिया ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी कार्रवाई हो वह करो। नगर निगम उपायुक्त संदेश शर्मा ने भी नियमानुसार कार्रवाई की बात कही।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also