रतलाम । राकेश शर्मा मामा मोटर
शहर के सुयोग परिसर में श्री ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक रूप से चल रही संगीत में श्रीमद् भागवत कथा में पंडित श्री विक्रम जी पुरोहित श्री सुदामा जी श्यामगढ़ वाले के मुखारविंद से भागवत कथा का वाचन सरस धाराप्रवाह किया जा रहा है जिसमें आज पूजन के मुख्य यजमान के रूप में श्रीमान बापू सिंह जी कॉन्ट्रैक्टर के पूरे परिवार द्वारा भागवत जी का पूजन अर्चन किया गया सुदामा जी के शो मधुर वाणी में भक्तों ने राजा अमरीश की कथा का श्रवण किया पंडित श्री सुदामा जी ने कहा हरि व्यापक सर्वत्र समाना प्रेम के प्रकट हो ही में जाना अर्थात भगवान को कर प्राप्त करना है तो भगवान को बाहर मत खोजो आंखें बंद करके मन मंदिर के कोने में भगवान को पुकारो भगवान दौड़े चले आते हैं तत्पश्चात संक्षिप्त में राम कथा का वाचन कर कंस जन्म की कथा एवं एवं देवकी वसुदेव का विवाह आकाशवाणी एवं भगवान कृष्ण का जन्म होना बताया वसुदेव जी महाराज रूप में अपने कलेजे के टुकड़े को लेकर नंदगांव नंदबाबा के यहां अपने लाला को छोड़ने जाते हैं जीव जब परमात्मा की ओर हाथ बढ़ाता है तो जीव के सारे बंधन टूट जाते हैं पर जब माया रूपी अंधकार की ओर हाथ बढ़ाता है तो सारे बंधनों में जीव फिर से बंद जाता है यह कथा कह कर कथा में वसुदेव जी भगवान को लेकर पधारें जिसमें मंदिर के पुजारी पंडित श्री मणि शंकर जी जोशी स्वयं वसुदेव बनकर भगवान को मंडल में लेकर पधारें तत्पश्चात पूरे पांडाल में अभी गुलाल से मानव पूरा पांडाल उठ गया हो धूमधाम के साथ नंद उत्सव मनाया गया एवं खिलौने मिठाई आदि सामग्री की रुत आई की गई श्रद्धालु गण मोहन आओ तो सही के सुंदर भजन पर तिलक करके भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। कथा के अंतिम दिवस भंडारे का आयोजन किया गया।
बड़ी खबरे
- कर्मचारी नेता दिनेश बारोठ जिलाध्यक्ष मनोनीत…
- रतलाम में महाशिवरात्रि महोत्सव पर भव्य शाही सवारी का आयोजन संपन्न…
- विरूपाक्ष महादेव मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार का हुआ भूमिपूजन, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा होगा भव्य निर्माण…
- शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में हजारो की संख्या में दौलत पहलवान के नेतृत्व में निकलेगी सम्मान साफा (वाहन) रैली…
- पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने शून्य कर स्लैब 2.5 लाख से 12 लाख किया – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप
- धर्मनिष्ठ सुश्राविका केसर बाई भंडारी का संथारा सीझा, नेत्रदान पश्चात निकाली गई डोल यात्रा…
- भगवान श्री देवनारायणजी जन्मोत्सव पर हुआ भव्य शोभायात्रा का आयोजन…
- मेक इन इंडिया के मिशन को साकार करने में अधिकारी अपनी ऊर्जा लगाएं: मंत्री काश्यप