तीन दिन से घर से गायब व्यक्ति का शव तालाब में तैरता मिला, परिजनों ने जताई हत्या की शंका

रतलाम/सैलाना।(अल्ताफ़ अंसारी)

IMG 20180707 WA0000

जिले की सैलाना तहसील के ग्राम पंचायत आडवाणीया केदारखंड नामक गांव में एक तालाब के अंदर एक युवक की तैरती हुई लाश मिली इसकी पहचान बापू पिता देवा जी भाबर 40 साल के रूप में हुई परिजनों के मुताबिक युवक 04/0 7 18 को शाम 4:00 बजे घर से निकला था घर वालों द्वारा  खोजबीन करने के पश्चात भी  पता नहीं चला। दिनांक  06/07/18 को दिन में उसकी लाश तालाब के  पानी में तैरती हुई दिखाई दी जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला और सैलाना थाना पर सूचना दी गई मौके पर पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लिया गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गय परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा ।

https://www.kamakshiweb.com/