रतलाम।
विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत डाक मतपत्रां के कार्य में नियोजित कर्मियां का प्रशिक्षण आज जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इसमें 219 रतलाम ग्रामीण 220 रतलाम शहर 221 सैलाना 222 जावरा एवं 223 आलोट विधानसभा क्षेत्रां के लिए नियोजित कर्मचारियां को प्रशिक्षण पीओ जिला पंचायत श्री सुजीत मालवीय ने दिया। उन्हांने डाक मतपत्रां की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए उन्हें प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया। बैठक में डाक मतपत्र प्रभारी श्रम पदाधिकारी श्री के.के.गुप्ता सहित कर्मचारी उपस्थित थे|

