64 वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबाल एवं रोलबाल स्पर्धा का हुआ समापन
रतलाम|
64वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल रोल बाल स्पर्धा का समापन 8 सितंबर को हिमालय इंटरनेशनल स्कूल परिसर में मुख्य अतिथि महापौर डॉ. सुनीता यार्दे की उपस्थिति तथा कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री प्रदीप उपाध्याय थे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अमर वरधानी, श्री सी.एल. सालित्रा, प्राचार्य श्री समरथ भूरिया, पार्षद श्रीमती मोनिका सोनी, प्राचार्य श्री राकेश उपाध्याय तथा श्री अनुज शर्मा मंचासीन रहे।


इस अवसर पर महापौर डॉ. सुनीता यार्दे ने कहा कि खेल आत्म अनुशासन सिखाता है। अब खेलों में बहुत अच्छा कैरियर है। शासन द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को जॉब प्रदान किया जाता है। अन्य संस्थानों में भी खिलाड़ियों अच्छे जॉब मिलते हैं। इसके साथ ही खिलाड़ी अच्छे अनुशासित खिलाड़ी भी होते है। पढ़ाई के साथ खेल मैदान पर होना भी बडी बात है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि टीम स्पीरिट आपको हारकर जीतना सिखाती है। स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों मे भी अवश्य भाग लेना चाहिए। कलेक्टर ने बताया कि वे स्वयं भी बॉस्केट बॉल, स्वीमिंग तथा हार्स राईडिंग जैसे खेलों में अपनी पढ़ाई के दौरान हिस्सा लेती रही है। श्री प्रदीप उपाध्याय ने भी विचार व्यक्त किए। अतिथि स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी श्री अमर वरधानी, श्री सी.एल. सालित्रा, जिला क्रीडा अधिकारी श्री आर.सी. तिवारी, श्री दीपेन्द्रसिंह ठाकुर आदि ने किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अमर वरधानी ने स्वागत उद्बोधन दिया।
पुरस्कार वितरण- बालक फुटबाल में इंदौर विजेता, भोपाल उपविजेता रहे। ग्वालियर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बालिका वर्ग में फुटबाल स्पर्धा में नर्मदापुरम् विजेता, जनजाति विभाग की टीम उपविजेता रही। जबलपुर की टीम को तृतीय पुरस्कार दिया गया। बालक रोलबाल में विजेता इंदौर, उपविजेता उज्जैन रहे तथा भोपाल की टीम को तृतीय पुरस्कार दिया गया। संचालन क्रीड़ा शिक्षक श्री महेन्द्रसिंह सोलंकी ने तथा आभार संयोजक प्राचार्य श्री समरथ भूरिया ने माना।