जैन सोशल ग्रुप का रतलाम यूथ ने सेवा से सातवा स्थापना दिवस मनाया

रतलाम |

ग्रुप के सातवे स्थापना दिवस पर दिलीपनगर स्थित प्राइमरी कक्षा में पढ़ रहे 85 विद्यार्थियों को रेन कोट कंपास किट व स्वलपाहर वितरित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से कि गई तत्पश्चात स्वागत भाषण ग्रुप अध्यक्ष नितिन डांगी व विद्यालय के प्राचार्य द्वारा दिया गया साथ ही आचार्य श्री रामलालजी म.सा. के पधारने के अवसर पर ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष व इंटरनेशनल फेडरेशन व्यसनमुक्ती चेयरमैन प्रीतेश गादिया द्वारा बच्चो को व्यसनमुक्त रहने एवं आत्म हत्या नहीं करने का संकल्प दिलाया इस अवसर पर ग्रुप के वैभव रांका विनीत पीपाड़ा नवदीप मूणत राहुल चोपड़ा अमित गोरचा अश्विन बाफना सौरभ बोथरा सौरभ मूणत रितेश छाजेड़ राहुल छाजेड़ अर्पण गंगवाल नवीन गांधी श्रीमती नविता गंगवाल श्रीमती मयूरी छाजेड़ श्रीमती राखी गांधी आदि उपस्थिति थे। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रीतेश गादिया ने बताया 10 जुलाई 2011 में 85 सदस्यों के साथ ग्रुप की शुरुआत की थी जो आज रतलाम का सबसे अधिक दंपत्ति सदस्यों का ग्रुप बन चुका है व समय समय पर इस प्रकार के सेवा कार्य करता रहता है। कार्यक्रम का संचालन सचिव धर्मेश छाजेड़ ने किया व आभार प्रोजेक्ट चेयमैन गौरव गादिया ने माना ।