जावरा रोड़ निवासी महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, शहर में 14 पर पहुंचा पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा…

रतलाम। जनवकालत न्यूज़

अभी भोपाल से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार एक 75 वर्षीय महिला, रहवासी जावरा फाटक का Covid19 सैंपल Positive आया है ।

महिला पूर्व से ही मेडीकल कॉलेज में आइसोलेशन में हैं तथा उनका स्वस्थ स्थिर है ।

प्रोटोकॉल अनुसार उक्त क्षेत्र में Containment Area बनाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है व महिला की और परिवार की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है ।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also