रतलाम |
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मौजूदगी में 11 जुलाई को जिले के जावरा में आयोजित होने वाले उर्जा दिवस समारोह की तैयारियाँ बड़े पैमाने पर जारी हैं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इस आयोजन के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए समय-सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने आयोजन के लिए रूट चार्ट, हैलीपेड, मंच निर्माण, यातायात व्यवस्था, हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण, बैरिकेटिंग, स्टाल निर्धारण, टेण्ट, माईक, कुर्सियां, एलईडी, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, आमंत्रण पत्रों के मुद्रण, अस्थाई शौचालयों तथा पेयजल व्यवस्था, हितग्राहियों को लाने व ले जाने हेतु वाहन व्यवस्था, चिकित्सा, एम्बूलेस, फायर ब्रिगेड आदि व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।


कंट्रोल रूम- जावरा में होने वाले आयोजन के लिए कलेक्टर कार्यालय रतलाम का दूरभाष क्रमांक 07412- 270400 कंट्रोल रूम नम्बर रहेगा। इसके प्रभारी अधिकारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री रमेशसिंह सिसौदिया रहेंगे। उनका मोबाइल नंबर 9893266354 है।