रतलाम| श्रीमती कमलेश चौहान
जवाहर नगर चार बत्ती मां पद्मावती प्रांगण में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जवाहर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है| प्रतिदिन क्षेत्रवासी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं| बच्चों की चेयररेस, नाटक, डांस, फैंसी ड्रेस स्पर्धा में बालक-बालिका अपनी प्रतिभा का लोहा दिखा रहे हैं| भजन मंडल के महिला समिति मधुर भजनों की प्रस्तुति दे रही है| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक सिंह जाट ने श्री विनायक गजानन गणपति की आरती की| इस अवसर पर किशोर सिंह चौहान, आनंद सिंह चौहान, भूपेंद्र सिंह (बबलू भैया) ने महाआरती कर धर्म लाभ लिया| महिला मंडल ने आए हुए मेहमानों का आरती उतार कर स्वागत किया| वहीं क्लब के पदाधिकारी मोना (मनोहर) भरकुंदिया, लोकेश राठौर, योगेश वर्मा (नन्नू), यश कछावा, गौरव रावत, अंकित नकुम, हिमांशु धवन, मदन डेरोलिया, गौरव खांदल, अंशु राठौर, आदित्य, सोंटी, शुभम सिंह राठौर, श्रीमती हंसा राठौर, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा बोरसी, श्रीमती साधना नकुम, श्रीमती सुमन राठौर, श्रीमती राजकुँवर डुंगावत, श्रीमती मंजू कछावा, श्रीमती रुक्मणी मेहरा, श्रीमती पुष्पा राठौर, श्रीमती मंजू खांदल, विद्या लिम्बोदिया आदि ने अतिथियों का पुष्प मालाओ से स्वागत किया |

