रतलाम। इंगित सिंंह झाला
जवाहर नगर मेन रोड स्थित कपड़ों की दुकान पर महिला चोरों ने दिन में लगभग 12:00 बजे धावा बोला। चोरों की उम्र लगभग 55 से 65 वर्ष के आसपास है 6 महिला चोर झुंड बनाकर बैठी और एक बुजुर्ग महिला चोर ने एक पेड़ के पास थेला रख रखा था। जिसमें अन्य जगह से चोरी की लेडीस एवं बच्चों के कपड़े थे। जब मोहल्ले के महेंद्र कड़ेला गणेश पाटिल राहुल सिंह भाटी ने चोर औरतों को मल्हारी कलेक्शन से पकड़ा तो सभी भाग निकली। पुरुषांना कानून को हाथ में ना लेते हुए डायल 100 को फोन किया तब तक एक महिला चोर रफूचक्कर हो गई। वर्तमान में शहर में त्यौहार त्योहारों को देखते हुए महिला चोर सक्रिय हो गया है।

