रतलाम। जनवकालत न्यूज़
कोरोना एक्शन प्लान को लेकर प्रशासन तथा नगर के गणमान्य चिकित्सकों के दल के मध्य एक बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित हुई जिसमें एक्शन प्लान पर चर्चा करते हुए आगामी कदम उठाने के लिए विचार विमर्श किया गया तथा कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सिराली जैन, सीएमएचओ डॉ प्रभाकर नानावरे, सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेलकर, आईएमए अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष डॉक्टर गोपाल यादव, डॉक्टर मांगीलाल बर्मन, डॉक्टर शैलेंद्र चोरासी, डॉक्टर दीनदयाल काकानी, डॉक्टर मनीष गुप्ता, डॉक्टर लेखराज पाटीदार उपस्थित थे।


नगर के प्राइवेट चिकित्सकों तथा जिला प्रशासन के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए गठित चिकित्सक दल के साथ कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा चर्चा करते हुए बताया गया कि जिन प्राइवेट चिकित्सकों, अस्पतालों तथा पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा #कोविड_19 को लेकर ट्रेनिंग नहीं ली गई है उनको भी ट्रेनिंग दी जाना है। जो चिकित्सक एक्शन प्लान के तहत वॉलंटरी सर्विस देना चाहते हैं उनके नामों की सूची उपलब्ध कराई जाए। प्राइवेट चिकित्सालय में कोविड- पेशेंट उपचार के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर #कोविड_19 हेतु इक्विपमेंट, मास्क, पीपी किट उपलब्धता पर भी बैठक में चर्चा हुई।