कैंटोनमेंट एरिया में 113 निवासियों को रुपये 1 लाख से अधिक राशि का किया भुगतान

रतलाम। जनवकालत न्यूज़

 जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राकेश गर्ग ने बताया कि 10 अप्रैल रतलाम शहर के कैंटोनमेंट एरिया में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियाआरआरबीस्टेट बैंक ऑफ इंडियापंजाब नेशनल बैंकबैंक ऑफ बड़ौदायूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंको के बीसी द्वारा प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक क्षेत्र के 113 निवासियों को रुपये 1 लाख 5 हजार रूपए की राशि का भुगतान किया गया। अधिकतर भुगतान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की विभिन्न योजनाओं में सहायता राशि प्राप्त करने वाले खातेदारों को किया गया। 11 अप्रैल को भी कैंटोनमेंट एरिया में यही व्यवस्था बैंको की तरफ से लागू रहेगी।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also