रतलाम।
समता शिक्षा निकेतन की छात्रा कु. मेघना सोलंकी ने कैंसर पीड़ित सहायतार्थ अनुदान राशि भेंट की उपरोक्त रचनात्मक कार्य पर ‘श्योर कैंसर अवैरनेस एड सोसायटी’ ने कक्षा छठी की स्टूडेण्ट कु. मेघना के सराहनीय कार्य पर सार्टिफिकेट के साथ गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) प्रदान किया। उपरोक्त सम्मान से स्कूल परिवार सहित सोलंकी, झाला, चौहान एवं परिहार परिवार तथा स्नेहीजनों ने खुशी जाहिर करते हुए मेघना के उज्जवल भविष्य की कामना की।

