रतलाम। जनवकालत न्यूज़
लोहार रोड का एक और व्यक्ति जो कि मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन है मैं कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इसको मिलाकर अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2 हो गई है। कन्टेनमेंट एरिया 1 में , मृतक मोहम्मद कादरी के पुत्र ,जिसका सैंपल रतलाम RRT द्वारा लिया गया कि Covid19 टेस्ट की रिपोर्ट Positive आज प्राप्त हुई है । वह पुत्र, वर्तमान में आइसोलेशन में डॉक्टरों की निगरानी में है तथा स्थिर है ।जिला प्रशासन ने धैर्य बनाने की अपील की हैं।

