रतलाम। प्रकाश तंवर
औद्योगिक क्षेत्र थाने पर तैनात गलसिंह सिसोदिया एवं नरेंद्र चावला को पुलिस स्टाफ ने विदाई दी थाना प्रभारी श्री बृजेश श्रीवास्तव ने दोनों आरक्षकों का पुष्प माला से स्वागत किया, तथा मिठाई खिलाई। सिसोदिया का स्टेशन रोड थाना रतलाम तथा चावला का यातायात थाने में तबादला किया गया है। स्मरण रहे पिछले दिन जिले के कप्तान SP श्री गौरव तिवारी ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के उद्देश्य से जवानों से लगाकर अधिकारियों तक के तबादले कर सभी को अपनी अपनी योग्यता अनुसार कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी है।

