अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहीदों को किया याद

रतलाम। राकेश मामा मोटर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रतलाम द्वारा शाहिद चोक पर जो जवान कारगिल युद्ध मे शहीद हुए उनको  पुष्प चढ़ाकर व दीपक जलाकर  श्रदांजलि दी गई और शहीदों को याद किया गया जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रतलाम के कार्यकर्ता   जिला sfd प्रमुख कृष्ण जी डिंडोर नगर मंत्री अनुज पोरवाल अंजलि शर्मा सलोनी सोनी  राजू चौधरी चिराग असरानी नीलेश दुबे दिव्यांश अग्रवाल लोकेन्द्र आदि अन्य कार्यकर्ता  उपस्थित थे ।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also