“स्टार अभिकर्ता 2018 ट्रॉफी एवं गोल्ड मैडल” द्वारा मोहम्मद इलियास का सम्मान

रतलाम|

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य आयोजन में उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य के फलस्वरूप मोहम्मद इलियास(LIC) को परिवार सहित समान्नित किया गया, इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर श्री मनोज शर्मा, प्रिंसिपल ATC श्री विपुल सक्सेना, श्री प्रेम वासन, श्री संजय दौर समस्त स्टाफ, एजेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष श्री विजय सिंह चौहान,सचिव श्री संजय भावसार,कैशियर श्री शिव मूर्ति दुबे एवं समस्त अभिकर्ता साथी मौजूद थे ।
https://www.kamakshiweb.com/

Read Also