रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर प्रशासन ने दिए चिन्हित दुकाने खोलने के आदेश…

Screenshot 2020 08 02 15 46 30 59 f541918c7893c52dbd1ee5d319333948

रतलाम। जनवकालत न्यूज़

रतलाम जिले में रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन के बीच रक्षाबंधन के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कुछ चिन्हित दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। चिन्हित दुकानों को खोलने की समय सीमा भी निश्चित की गई है।

जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर आमजन की सुविधा के लिए आज 2 अगस्त 2020 को लॉकडाउन के दौरान दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक पूजन सामग्री मिठाई नमकीन एवं राखी की दुकानों को खोलने की अनुमति रहेगी।

इसके अलावा अन्य अत्यावश्यक सेवाएं पूर्व मै जारी आदेश अनुसार पूर्व निर्धारित समय में अनुमत रहेगी।जिला दंडाधिकारी द्वारा उक्त जारी आदेश संपूर्ण रतलाम जिले के लिए घोषित किया गया है।